आटे का पूरा भुगतान न करने पर केस

घुमारवीं – थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाली एक मिल के मालिक पर आबंटित गेंहू के मुताबिक आटे का पूरा भुगतान न करने का फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग ने आरोप लगाया है। घुमारवीं थाने में विभागीय अधिकारी ने शिकायत दी है कि औहर क्षेत्र में स्थित नारायण फ्लोर मिल के मालिक ने आटे का पूरा भुगतान नहीं किया है। विभाग ने इसकी शिकायत थाना घुमारवीं में दे दी है। पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर 406 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  विभागीय सूत्रों के मुताबिक औहर क्षेत्र के इस मिल को विभाग ने आटा सप्लाई के लिए 11,220 क्विंटल गेंहू आबंटित हुई थी, लेकिन मिल के मालिक ने इसके मुताबिक विभाग को आटे का भुगतान नहीं किया है। इसके कारण विभाग ने थाना घुमारवीं में शिकायत दी है। पुलिस ने फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट घुमारवीं की अधिकारी अमरती देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की एसपी राहुल नाथ ने पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !