आधार-आधारित ई-केवाईसी से जुड़ें बीएसएनएल के उपभोक्ता

धर्मशाला  —  अब बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को आधार-आधारित ई-केवाईसी सॉफ्टवेयर से अनिवार्य रूप से शीघ्र ही जुड़ना होगा। सुनील कुमार महाप्रबंधक दूरसंचार जिला धर्मशाला ने बताया कि धर्मशाला एसएसए जिला कांगड़ा व चंबा में बीएसएनएल के लगभग 4.5 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं और सभी को आधार-आधारित सॉफ्टवेयर ईकेवाईसी से जुड़ कर अपना सत्यापन सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए उपभोक्ता को बीएसएनएल के निकटवर्ती ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर एक अंगूठा लगा कर आधार कार्ड के माध्यम से ईकेवाईसी पर अपना पंजीकरण करना होगा। ऐसा करने से उपभोक्ता का मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप अमल में लाई जा रही है। इस प्रणाली से जुड़ने के पश्चात मोबाइल सिम को अपने नाम हस्तांतरित करवाने की लंबी प्रक्रिया से भी अब छुटकारा मिल गया है। किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से प्रयोग में लाने वाले सिम-धारक अब इस प्रणाली के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप सिम को अपने नाम हस्तांतरित कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ वह उपभोक्ता भी उठा पाएंगे, जो बाहरी या दूरदराज के क्षेत्रों में निवास करते हैं। उन्होंने बीएसएनएल उपभोक्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मोबाइल उपभोक्ता तुरंत इस प्रक्रिया से जुडें और ऐसे उपभोक्ता जो किसी दूसरे के नाम से मोबाइल सिम प्रयोग कर रहे हैं, तुरंत सरलता से पंजीकरण अपने नाम करवाएं तथा सत्यापन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !