आपदा से निपटने को रहें तैयार

सुंदरनगर —  एसडीएम सुंदरनगर देवाश्वेता बानिक ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सुंदरनगर शहर के दायरे में किसी भी आपदा से निपटने के बेहतर प्रबंध करने होंगे। उन्होंने बुधवार को अधिकारियों को कहा कि सड़क और लिंक मार्गों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। उन्होंने नगर परिषद को क्षेत्र के रेहड़ी-फड़ी और वेंडिग जोन की एक रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध करने के निर्देश के साथ क्षेत्र में अतिक्रमण की सूची तैयार करने के आदेश किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन किसी भी विभाग की हो, अतिक्रमण करने वालों की एक डिटेल तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को भी मामले में तलब किया जाए, ताकि अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो पाए। उन्होंने नगर परिषद के दायरे में किसी भी प्रकार के बिना मंजूरी के लगाए गए होर्डिंग और बड़े-छोटे बोर्ड को तुरंत हटाने के कड़े निर्देश किए हैं। इससे पूर्व उन्होंने आपदा और भुकंप की दृष्टि से संवेदनशीलता और सुरक्षा की दृष्टि से किए गए बचाव कार्यों को लेकर समीक्षा की है।  उन्होंने कहा कि इस संबंध में रोड से टी क्लब और स्थानीय एनजीओ सहित स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल करने की जरूरत पर भी चर्चा की है। इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओम प्रकाश भाटिया और समिति के सर्व अमरजीत भी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !