आर एंड पी रूल्ज बदलने से रोष

By: Jul 23rd, 2017 12:01 am

जेबीटी भर्ती में बैच को दरकिनार करने से बढ़ रही बेरोजगारी

 मंडी— प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी भर्ती में अलग नियम लागू करने से प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों में रोष पनप रहा है। बैचवाइज भर्ती की मांग कर रहे जेबीटी अभ्यर्थी राकेश कश्यप, इंद्रजीत सिंह, विनय कुमार, चमन, राकेश कटनोरिया, पीसी सकलानी, कृष्णा, पल्लवी, पार्वती, मीना, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, कांता देवी व लाल चंद ने कहा है कि टीजीटी सहित सी एंड वी व अन्य विभागों की भर्तियां 50 प्रतिशत बैच आधार पर हो रही हैं, लेकिन जेबीटी में टेट को ही वरियता दी जा रही है। प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी से प्रदेश के हजारों जेबीटी अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। उन्होंने कहा कि जेबीटी का प्रशिक्षण इस उम्मीद के साथ किया था कि प्रशिक्षण पूरा करते ही तैनाती मिल जाएगी, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जेबीटी आर एंड पी रूल्ज बदले जाने से बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि टेट तो शिक्षक बनने की केवल मात्र पात्रता है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा टेट को ही भर्ती के लिए वरीयता दी जा रही है, जो कि गलत है। बैचवाइज भर्ती के लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों व विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, जिस पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा भी बैचवाइज भर्ती के लिए हामी भरी गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों को ही दरकिनार किया जा रहा है। ट्रिब्यूनल के स्टे से पूर्व जेबीटी भर्ती जिला कैडर के तहत करवाई जा रही थी, लेकिन बाद में विभाग द्वारा स्टेट कैडर करने से पूर्व जेबीटी के जिला कैडर को खत्म कर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा है कि बैचवाइज भर्ती को लेकर जल्द नियमों में संशोधन न किया गया, तो सरकार को इसका खामियाजा विधानसभा चुनावों में चुकाना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App