इनसाफ दिलाने को कैंडल मार्च

महासू में हुए रेप केस पर विभिन्न संगठनों ने निकाला जुलूस

शिमला — मासूम बच्ची को इन्साफ और गुनाहगारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। शिमला में बुधवार को विभिन्न युवा संगठनों के सदस्यों सहित कालेज के छात्रों ने मिलकर एक विशाल कैंडल जुलूस निकाला। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। भाजपा युवा मंडल शिमला और रोट्रेक्ट शिमला मिड टाउन ने भी राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित कर इस केस को फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की। कोटखाई में छात्रा की निर्मम हत्या को लेकर लोग बेहद गुस्से में है। लोग सड़कों पर उतरकर मासूम बच्ची के लिए इन्साफ की मांग कर रहे हैं। बुधवार को अपर शिमला यूथ फेडरेशन अप्पर शिमला के बैनर तले जुटे विभिन्न युवा संगठनों  ने एक बड़ा कैंडल जुलूस संजौली से रिज मैदान तक निकाला। यहां पर कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद युवा संगठनों का एक  प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक डीडब्लयू नेगी और डीसी रोहन चंद ठाकुर ने मिला। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले में जो सफलात पाई है, वो काबिले तारीफ है, लेकिन इस केस को फास्ट ट्रैक में डाला जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले। फेडरेशन के संयोजक पवन खिमटा और नितिन राठौर ने कहा है कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, क्योंकि इससे अपराध बढ़ गया है।

समानता मंच ने मांगी कड़ी कार्रवाई

कोटखाई में छात्रा की निर्मम हत्या पर अखिल भारतीय समानता मंच ने कड़ा रोष जताया है। मंच की महासचिव प्रताप सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि नशे को कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में नशे की बिक्री खुलेआम हो रही है इससे युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। ऐसे में इसको रोकना जरुरी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !