इस बार धोखा नहीं खाएगा नयनादेवी

नयनादेवी —  पंजाब राज्य के विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा ने  रविवार को नयनादेवी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कोटखास पंचायत के खेड़ी गांव में आयोजित सम्मान समारोह में पंजाबी भाषा में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए भाजपा ने ओच्छी राजनीति की है लेकिन पाक साफ निकलकर वीरभद्र सिंह फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और विरोधियों को मुंह की खानी पड़ेगी। इसके अलावा इस बार होने जा रहे चुनाव में नयनादेवी की जनता भी धोख नहीं खाएगी। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया और उन्हें फूल मालाओं से लादने के साथ ही गुर्ज भेंट कर सम्मानित भी किया गया। समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एव अध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम रामलाल ठाकुर ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में किये गए रिकार्ड विकास किसी से छुपे हुए नही हैं  जिसमें सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थान, पेयजल व सिंचाई योजनाएं आदि करोड़ों की  योजनाएं केवल मात्र वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में जनता को समर्पित की गई हैं। भाजपा पर बरसते हुए ठाकुर ने पूछा कि 100 दिन में महंगाई कम करने का मोदी का वादा कहां गायब हो चुका है? पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में धूमल ने चंगर में अधूरी सिंचाई योजना का लोकार्पण कर दिया था। जिसका खामियाजा चंगर इलाके के वाशिंदों को आज तक भुगतना पड़ रहा है।पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष केपी राणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाबी भाषा का प्रयोग कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह  के साथ हिमाचल की तमाम जनता चट्टान की तरह खड़ी हुई है। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष केपी राणा ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर झूठे केस बना कर रातदिन फंसाने के काम मे जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इतनी भारी भीड़ देखकर लगता है कि नयना देवी की जनता अब धोखा नहीं खाएगी तथा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर राम लाल ठाकुर के साथ हैं। उन्होंने कहा कि राम लाल ठाकुर नयना देवी की जनता के लिए मसीहा है तथा सारे काम अगर उनके हटा दिए जाएं तो क्षेत्र पिछले 40 वर्ष का लगेगा।

एम्स के नाम पर जनता से ठगी

रामलाल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में किये हुए कार्यों का श्वेत पत्र जारी किया जाए, ताकि प्रदेश की जनता उनके कारनामों से वाकिफ हो सकें। श्री ठाकुर ने एम्स के बारे में बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अभी तक कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है और जनता को बेबकूफ  बनाया जा रहा है। उन्होंने अनुराग ठाकुर पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ  उन्होंने घटिया बयानबाजी की है तथा अब जबकि कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने को कहा है तो उनका झूठ अब सबके सामने आ गया है। उन्होंने स्थानीय विधायक रणधीर शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि शर्मा अपने कामों का हिसाब जनता को दें तथा उनका यह कहना कि वह विकास कार्यों में रोड़ा बने हैं तथा कोई भी डीपीआर नहीं बनी यह सब झूठ है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !