उफनती ब्यास में सात घंटे मौत से जूझता रहा अधेड़

By: Jul 17th, 2017 12:15 am

newsnewsदेहरागोपीपुर – देहरा की ब्यास नदी में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सात घंटे अचानक आए बरसाती पानी में फंसा रहा, लेकिन प्रदेश की कोई भी रेस्क्यू टीम मदद के लिए नहीं आई। बाद में फिर केवट पंथ समुदाय के लोगों ने ही मदद कर उस व्यक्ति को बाहर निकाला। रविवार को लगभग साढ़े 11 बजे लेलो राम (55) पुत्र मिल्खी राम ब्यास नदी में गया ही था कि अचानक ब्यास नदी उफान पर पहुंच गई। जब तक इस व्यक्ति को कुछ समझ आता, पानी की तेज लहरों ने लेलो राम को चारों तरफ से घेर लिया था। हालांकि लेलो राम को तैरना आता था, लेकिन पानी को उफान पर देख सहम गया और बचाव के लिए पुकारता रहा। लोगों ने पुलिस से भी संपर्क साधा, लेकिन देखते ही देखते शाम के छह बज गए और अंधेरा होता देख केवट पंथ के वरिष्ठ ओहदेदारों और राकेश कुमार ने अजय और विशाल को उफनती ब्यास में उतारा और एक घंटे के सफल प्रयास से लेलो राम को सकुशल किनारे ले आए, जहां विशाल और अजय की सराहना की जा रही थी। वहीं लोगों का रोष सातवें आसमान पर था कि प्रदेश सरकार की कोई भी रेस्क्यू टीम इस व्यक्ति की मदद को नहीं आई। इससे पता चलता है कि सरकारी अमले के लिए एक आदमी की जान की क्या कीमत है। डीएसपी देहरा एलएम सिंह का कहना है कि वह छुट्टी पर हैं, लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो जानकारी लेंगे। एसडीएम मलोक सिंह का कहना है कि ऐसी आपदाओं के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, लेकिन कंट्रोल रूम से संपर्क नहीं किया। ऐसी आपदा होने पर कंट्रोल रूम नंबर 01970-233102 पर तुरंत सूचना दें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App