उरनी स्कूल में अंडर-14 खेल प्रतियोगिता शुरू

भावानगर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उरनी में जिला स्तरीय अडंर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का धूमधाम से आगाज किया गया। बीडीसी चेयरपर्सन मीरा नेगी ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किन्नौर के 55 सरकारी व निजी विद्यालयों की लगभग 550 छात्राएं भाग ले रही हैं। चार दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन सहित अन्य खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सभी स्कूलों द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष परेड कर सलामी दी गई। मीरा नेगी ने अपने संबोधन में छात्राओं से खेल की गरिमा बनाए रखते हुए खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से मनुष्य को स्वस्थ रखती है अपितु मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला किन्नौर में जगह-जगह खेल मैदानों का निर्माण किया गया है व कई स्थानों पर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सभी को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना बनाए रखने की अपील की। इससे पहले एडीपीओ सुभाष नेगी व मेजबान उरनी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान उरनी सुनील नेगी, महिला मंडल प्रधान सत्यलता, शहीद सतपाल मेमोरियल क्लब के प्रधान ज्ञान कीर्ति, दुर्गा क्लब के प्रधान तेंजिन, एसएमसी अध्यक्ष मनसा राम, रामजी लाल, रविंद्र भट्ट, रामचंद्र, भारतभूषण, राकेश, वंदना व शिखा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।