ऊना में एक नंबर के दो ट्रक

By: Jul 6th, 2017 9:09 pm

जलग्रां टब्बा के एक व्यक्ति ने लगाया आरोप

newsऊना – ऊना थाना के तहत एक ही नंबर के दो ट्रक होने का मामला सामने आया है। इसके चलते पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि एक व्यक्ति द्वारा कुछ समय पूर्व बेचे गए ट्रक के नंबर सहित अन्य दस्तावेजों का प्रयोग किया जा रहा है, जो कि नियमानुसार नहीं है। इसके चलते उक्त व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। गुरुवार को रणवीर सिंह निवासी जलग्रां टब्बा, तहसील व जिला ऊना ने पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा को अपनी शिकायत सौंपी है। उन्होंने कहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा अन्य वाहनों पर भी इस नंबर का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन के नंबर का दुरूपयोग हुआ है या नहीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, इसकी शिकायत दि न्यू हिल गुड्स ट्रक आपरेटर यूनियन को भी सौंपी है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंची है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App