ऊना में वर्कशॉप जली

ऊना- ऊना शहर के तहत ऊना-अंब रोड पर आगजनी घटना में दुकान (वर्कशॉप) जलकर राख हो गई। इस आग की घटना में दुकान मालिक को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे ऊना-अंब रोड पर स्थित श्मशानघाट के समीप शर्मा वर्कशॉप में अचानक ही आग लग गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग को नियंत्रित करने के प्रयास किए, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। वर्कशॉप में आग लगने की सूचना वर्कशॉप के मालिक संजीव शर्मा निवासी ऊना को स्थानीय लोगों ने दी। इसके अलावा स्थानीय लोगों द्वारा आग की घटना की सूचना स्थानीय अग्रिशमन केंद्र को दी गई। अग्निशमन केंद्र की टीम भी सूचना मिलने पर दमकल वाहन सहित मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग को नियंत्रित किया गया। आग की इस घटना में एक बैल्डिंग सैट, तीन ड्रिल मशीनें, ग्राइंडर, स्पेयर पार्ट, पंखे, पेंट सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में पीडि़त को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन केंद्र प्रभारी ऊना रोशन सिंह ने बताया कि आग की घटना में करीब तीन लाख रुपए का अनुमान है। वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।