एक दिन में सिर्फ आठ घंटे काम

By: Jul 1st, 2017 12:40 am

ट्रिब्यूनल ने प्रशिक्षु डाक्टरों के लिए तय किया ड्यूटी टाइम

news शिमला  —  नए निर्देशों के तहत प्रशिक्षु डाक्टरों से तय समय से अधिक काम नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षुओं से एक दिन में लगातार आठ और सप्ताह में 48 घंटे से अधिक काम नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही सप्ताह में हर प्रशिक्षु को एक दिन की छुट्टी दी जाएगी।   आईजीएमसी रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन की ओर से रेजिडेंट डाक्टरों के काम करने के घंटों को तय नहीं करने के मामले में प्रशासनिक प्राधिकरण ने स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत 30 जून तक यह व्यवस्था करने को कहा गया है। आरडीए के अध्यक्ष डा. अजय जरयाल ने कहा कि वे कई बार अपनी मांगों को आईजीएमसी के प्रिंसीपल से लेकर संबंधित मंत्री के समक्ष उठा चुके थे, लेकिन आश्वसानों के अलावा कुछ भी नहीं मिला। अजय ने कहा कि अस्पतालों में इलाज के लिए सुविधाओं का अभाव है और रेजिडेंट पर काम का अधिक बोझ है।  यही वजह है कि डाक्टर कई बार आपा खो देते हैं और मरीजों के तीमारदारों के साथ कहासुनी हो जाती है। आरडीए अध्यक्ष ने साफ कहा कि अस्पतालों में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इस कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। डा. अजय का कहना है कि ट्रिब्यूनल के आदेशों के बावजदू इस बारे में कोई कार्रवाई फिलहाल नहीं की जा रही है और अभी भी इस बारे में अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई ऐसे निर्देश जारी नहीं किए गए है और प्रशिक्षुओं से अभी भी 36 घंटे काम लिया जा रहा है।  आईजीएमसी में करीब 300 रेजिडेंट डाक्टर हैं। डा. अजय ने कहा कि रेजिडेंट से 36 घंटों तक काम लिया जाता है। एक सप्ताह में एक रेजिडेंट को करीब 100 घंटे काम करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App