एचपीयू: पढ़ाई से पहले तैनात होंगे शिक्षक

शिमला- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत भी अभी नहीं हुई कि विवि प्रशासन ने विभागों में शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि केे जिन विभागों में नियमित शिक्षकों की कमी है उसे गेस्ट फैकल्टी की तैनाती कर विवि प्रशासन दूर करने की तैयारी में लगा है। विश्वविद्यालय के सभी विभागों में वर्तमान समय मेें प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई जा रही है। काउंसिलिंग केे बाद विभागों मेें नियमित कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू होनी हैं। अब विवि के पास जिन विषयों को लेकर शिक्षक कम हंै उन विभागों में विवि प्रशासन कक्षाएं लगने से पहले ही शिक्षकों के जुगाड़ में लग गया है। लेक्चर बेस पर विवि प्रशासन गेस्ट फैकल्टी की तैनाती की जा रही है। विषयों में की जा रही यह तैनाती नियमित शिक्षक की तैनाती न होने तक छात्रों के कोर्स को पूरा करने के लिए और कक्षाएं सुचारू रूप से लग सकेंगी। विवि में सत्र की शुरुआत से पहले सोशल सांइसिंस में चल रहे अलग-अलग कोर्सेज के लिए गेस्ट फैकल्टी रखने के लिए आवेदन मंगवाएं हंै। विश्वविद्यालय की ओर से विवि में रूरल डिवेलपमेंट, शोसोलॉजी, सोशल वर्क, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पोलिटिकल साइंस विषय में तीन गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर रखने के लिए आवेदन मांगे हैं।