एनआईआईटी में मेगा जॉब फेयर

धर्मशाला —  प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में 21 जुलाई को प्रदेश के 500 युवाओं को रोजगार मिलने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। धर्मशाला एनआईआईटी में मेगा जॉब फेयर का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा।  जॉब फेयर में मांग लेने के लिए 21 जुलाई से पहले उम्मीदवारों को एनआईआईटी श्यामनगर धर्मशाला में रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।  रोजगार मेले में किसी भी विषय में ग्रेजुएट करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का गोल्डन चांस होगा। इसमें देश-विदेश की नामी कंपनियों में 500 के करीब रिक्त पदों पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। एनआईआईटी धर्मशाला के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में युवा मुफ्त में ही भाग ले सकते हैं। जॉब फेयर में आईटी प्रोफेशनल, ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट, बीएससी, बीसीए, पोस्ट ग्रेजुएट एमबीए, एमसीए, एमकॉम, एमए और पीजीडीसीए के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। एनआईआईटी के शाखा प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।  पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को जॉब फेयर में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बॉयोडाटा के साथ-साथ अपना एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना भी अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि एनआईआईटी एशिया की अव्वल ट्रेनर एडं ग्लोबल टैलेंट डिवेलपमेंट कंपनी है, जो कि 47 देशों में 50 लाख से अधिक छात्रों को आईटी शिक्षा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि धर्मशाला एनआईआईटी में युवाओं के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !