एबीवीपी के नारे

धर्मशाला —  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी पीजी कालेज धर्मशाला की इकाई ने शिमला के कोटखाई की गुडिया को न्याय दिलाने को आवाज उठाई। एबीवीपी ने पीजी कालेज धर्मशाला में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। इसके साथ ही प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून और उचित व्यवस्था बनाए जाने की भी बात उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिमला के कोटखाई में घटी घटना पूरी देवभूमि को शमसार करने वाली है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था लोगों को निराश करने वाली है। शिमला में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। बावजूद इसके पुलिस आरंभिक जांच में कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले के शुरुआत में ही ढील देने से कई अहम सुराग छूट जाते हैं, और पीडि़त परिवार को न्याय की कार्यप्रणाली पर आक्रोश देखने को मिलता है।  इस मौके पर मोहित, जिला जनजातीय प्रमुख विपन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !