कपड़े से बनेगी बिजली

अमरीकी वैज्ञानिकों ने मेटल फ्री इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जिससे ऊर्जा पैदा करके छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं। ये कपड़े बहुत ही हल्के और आरामदायक होंगे। इस कपड़े को वेपर डिपोजिशन मैथॉड और कंडक्टिंग पॉलिमर की मदद से बनाया गया है। जिस कारण यह कपड़ा धुलने, रगड़ने, प्रेस करने, पसीने और अन्य चीजों से भी सुरक्षित है। इसकी मोटाई तकरीबन 500 नैनोमीटर है। यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्यूसेट्स के संबंधित विशेषज्ञ का कहना है कि कोटिंग के बाद भी इस कपड़े को छूने पर कुछ पता नहीं चलता। दो कंडक्टिंग इलेक्ट्रोड के बीच में अलग-अलग पदार्थों को रख कर घर्षण और गति की वजह से कुछ वॉट बिजली पैदा हो सकती है। इन कपड़ों को पहनने वाले के शरीर में गति की वजह से ऊर्जा पैदा होती है, जिसे बिजली में बदला जा सकता है। इस तरह के कपड़े सेहत और तकनीक के नजरिए से सेना के जवानों और हैल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !