कहा,पार्षद पर स्याही फेंकी,कपड़े फाड़े

By: Jul 4th, 2017 7:32 pm

newsशिमला – पार्षद की पिटाई से खफा भाजपा ने न्याय पाने के लिए हल्ला बोल दिया है। मंगलवार को भाजपा ने डीसी आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 20 मिनट तक डीसी जब आफिस में न मिले, तो भाजपा ने एडीसी के जरिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग बुलंद कर दी। यही नहीं, भाजपा ने इसे जानलेवा हमला बताकर धारा 307 न लगाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पार्षद संजय परमार से न केवल मारपीट की गई, बल्कि पार्षद द्वारा ही पहचान किए गए कांग्रेस के कुछ नेताओं व वर्करों ने शोघी में उन पर स्याही भी फें की। उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। यह जानलेवा हमला था। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था की मुंह बोलती मिसाल है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सूद की अध्यक्षता में सौंपे गए ज्ञापन के दौरान विधायक सुरेश भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App