काम चलाऊ व्यवस्था से गिरा शिक्षा स्तर

By: Jul 23rd, 2017 12:01 am

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सरकार-अफसरशाही को बताया जिम्मेदार

सुंदरनगर— शिक्षा के स्तर में आ रही निरंतर गिरावट के लिए प्रदेश सरकार व इसमें बैठी अफसरशाही सीधे  तौर पर जिम्मेदार है। इनकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ये शब्द अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अंकेक्षक पवन मिश्रा ने कहे। यहां सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में अलग-अलग उपनाम देकर अस्थायी तौर पर शिक्षकों की नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्थायी तौर पर की जा रही शिक्षकों की नियुक्तियों से पढ़ाई पर विपरित असर पड़ रहा है। ऐसे में शिक्षक पढ़ाई का वातावरण तैयार नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार को शिक्षा के क्षेत्र के सभी स्तर में काम चलाऊ व्यवस्था के स्थान पर शिक्षकों की स्थायी नियुक्तियां करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन प्रद्धति बहाल करने, पीजीटी के लिए प्रवक्ता पदनाम बहाल करने, 4-9-14 को लेकर सात जुलाई, 2014 से पहले की स्थिति बहाल करने, पांचवीं व आठवीं में बोर्ड की परीक्षा बहाल करने, पदोन्नतियों में ग्रेड-पे देने के लिए दो साल की शर्त हटाने की मांग की है। इस अवसर पर राज्य मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह, संगठन मंत्री यशपाल, श्रवण कुमार, निरंजन सिंह, हरीश ठाकुर, ओम चंद, रूप लाल, प्रेम लाल समेत अन्य सदस्य विशेष तौर से मौजूद रहे।

शिक्षक महासंघ के महासचिव हटाए

सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मंडी जिला की इकाई  के पदाधिकारियों की कार्य प्रणाली से खफा हो उठा है। सुंदरनगर में आयोजित बैठक में महासंघ के राज्य पदाधिकारियों ने इस बात का कड़ा संज्ञान लिया है और महासंघ की गतिविधियों व बैठकों में शामिल न होने और लगातार अनियमितता बरते जाने की सूरत में महासंघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अंकेक्षक पवन मिश्रा ने मंडी के महासंघ के महासचिव चिंता मिश्रा को निष्कासित कर दिया है। उनके साथ प्रकाश चंद कौशल को मंडी इकाई का महासचिव बनाया गया है। इस अवसर पर राज्य मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, अमर सिंह, यशपाल, श्रवण कुमार, निरंजन, हरीश, ओम चंद, रूप लाल व प्रेम लाल आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App