कारोबारियों ने जाना क्या है जीएसटी

शिमला — राजधानी शिमला में मंगलवार को कारोबारियों के लिए जीएसटी पर पहली कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला शिमला के जैन हाल में आयोजित हुई। इसमें शिमला के व्यापारी वर्ग ने काफी संख्या में भाग लेकर जीएसटी से संबंधित अपनी शंकाओं को दूर किया गया। शिमला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यशाला में शहर के 500 के करीब कारोबारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का समय कम होने के चलते कई कारोबारी अपनी शंकाए दूर नहीं कर पाए। उन्होंने विभाग से मांग उठाई है कि शहर के कारोबारियों के लिए और कार्यशालाएं आयोजित की जाए । जीएसटी लागू होने से कपड़े के कारोबारी वर्ग ज्यादा परेशान हैं। चूंकि इससे पहले कपड़े पर टैक्स नहीं लगता था। ऐसे में कारोबार वर्ग इस उलझन में है कि पुराने स्टॉक का क्या करें कैसे इन्वायंस भरें और कैसे पुराने स्टॉक का रिकार्ड रखें।