कार पर गिरा पेड़

By: Jul 22nd, 2017 8:05 pm

newsभोरंज  – उपमंडल में बारिश कहर बनकर बरपी है। कहीं कार पर पेड़ गिर गए, तो कहीं रिहायशी मकान खतरे की जद में आ गए हैं। भू-स्खलन के कारण इन मकानों को खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र की सीर खड्ड भी उफान पर है। खड्ड किनारे बसे परिवारों को भी चिंता सता रही है। उपमंडल भोरंज में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके चलते क्षेत्र की सीर खड्ड भी उफान पर थी। कक्कड़ पंचायत के गांव फगलोट के पास रात को भारी बारिश व तूफान के चलते आम का पेड़ गिर गया। इस कारण एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार मालिक सम्मी शर्मा पुत्र सुरेश कुमार का लाखों का नुकसान हो गया है।  शुक्रवार शाम को कार फगलोट में सड़क के किनारे खड़ी की थी। रात को भारी बरसात और तूफान के चलते सड़क के किनारे आम का पेड़ जड़ों से उखड़कर गाड़ी पर गिर गया, जिससे कार को काफी नुकसान हुआ है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला हनोह (गरस्याण) के भवन के पिछली तरफ  लहासा गिरने से स्कूल के भवन को खतरा हो गया है। इससे पूर्व भी स्कूल के भवन पर मलबा गिरा था। अब वहां पर डंगा लगना है। भारी बरसात होती है, तो और मलबा बिल्डिंग पर गिर सकता है। ग्राम पंचायत पपलाह के तहत रिहड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि भारी बरसात होने से एक मकान के निचली तरफ से लहासा गिरने से कई मकानों को खतरा बन गया है। इससे इन घरों को जाने वाला रास्ता भी मलबे में बह गया है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। घरों को खतरा बना हुआ है, यदि भारी बरसात होती है, तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App