कार-स्कूटी में टक्कर, तीन जख्मी

बिलासपुर – चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे बिलासपुर के साथ लगते लखनपुर के पास  रविवार को सफारी कार व स्कूटी में टक्कर होने से स्कूटी सवार तीन युवक  घायल हो गए। यह हादसा सुबह 11 बजे हुआ है। हादसा होने पर स्थानीय युवकों की मदद से घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।  जानकारी के अनुसार रविवार तकरीबन 11 बजे तीन युवक स्कूटी (सीएच-01ए-एल 2019) चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे।  रविवार सुबह लखनपुर के पास एक तीखे मोड़ पर एक स्कूटी और महाराष्ट्र के पर्यटकों के एक वाहन में टक्कर हो गई। स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक फोरेस्ट गार्ड की भर्ती में भाग लेने के लिए बिलासपुर आए थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर्यटकों की गाड़ी के नीचे घुस गई। स्कूटी पर शाहतलाई के झबोला निवासी अमन व कुलवीर तथा बद्धाघाट का विनोद सवार थे। इनमें से अमन व कुलवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद को भी चोटें आइ हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूटी समेत गाड़ी के नीचे फंसे एक युवक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। तीनों को बिलासपुर अस्पताल लाया गया। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है। उधर, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक युवकों का इलाज जोनल अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !