कालेज के होस्टल टेकओवर

नेरचौक —  नेरचौक में श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में अगले माह से एमबीबीएस की कक्षाएं बैठाने की तैयारियों में लगे मेडिकल प्रशासन ने मेडिकल कालेज के दोनों होस्टल गुरुवार को टेक ओवर कर लिए। पहले चरण में मेडिकल कालेज प्रशासन ने दोनो होस्टलों में केवल एक-एक ब्लॉक ही टेकओवर किया है। दोनों होस्टलों में ब्वायज होस्टल में 256 लड़कों और गर्ल्ज होस्टल में दो सौ लड़कियों के रहने की व्यवस्था की गई है। दोनों होस्टल टेकओवर करने के बाद अब मेडिकल कालेज प्रशासन दोनों होस्टलों का निरीक्षण करके होस्टलों को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। अगले महीने से मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के पहले बैच को बिठाने के लिए इन दिनों मेडिकल कालेज में तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। फैकल्टी में 104 की नियुक्ति हो चुकी है। 28 फैकल्टी की अभी यहां और जरूरत है, जिसके लिए मेडिकल कालेज प्रशासन कार्य कर रहा है। मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सौ सीटे हैं, जिन्हें भरने के लिए इन दिनों प्रक्रिया चल रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !