कुल्लू- खंभे पर करंट से कर्मचारी की मौत

कुल्लू — देवभूमि कुल्लू के सैंज में बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। इसमें पार्वती परियोजना की भी लापरवाही सामने आ रही है। सैंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सैंज घाटी में बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े युवक मदन की करंट लगने से मौत हो गई। युवक करंट लगने के कारण खंभे पर ही लटका रहा। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों और पार्वती परियोजना के अधिकारियों के बीच तनातनी का माहौल बना रहा, और इस दौरान कुछ अधिकारियों के साथ कहासुनी भी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैला गांव का रहने वाला मदन पार्वती परियोजना में ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहा था। वह बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए शलाह गांव में खंभे पर चढ़ा था कि अचानक किसी ने बिजली की सप्लाई शुरू कर दी, जिस कारण युवक को जोरदार करंट का झटका लगा और वह खंभे पर ही लटक गया। करंट का झटका इतना जोरदार था कि युवक का आधे से ज्यादा शरीर खंभे पर ही जल गया। जैसे ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो काफी देर तक युवक के शव को लोगों ने खंभे से उतारने ही नहीं दिया तथा ग्रामीणों ने कहा कि जब तक दोषियों को सामने नहीं लाया जाता, तब तक शव नहीं उतारने दिया जाएगा। हालांकि बाद में पुलिस कर्मचारियों के समझाने के बाद शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल कुल्लू भेज दिया गया। ग्रामीणों में रोष देखते हुए पुलिस ने बंजार थाना से अतिरिक्त पुलिस दल मंगवाया है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों को उनके हवाले किया जाए। प्रशासन व एनएचपीसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय पावर स्टेशन में कौन-कौन से कर्मचारी मौजूद थे।