‘कैंपस प्रिंसेस’ को ऑडिशन 18 को

By: Jul 13th, 2017 11:41 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट में ताज के लिए हिमाचल की बेटियां आजमाएंगी किस्मत

newsबीबीएन – ‘मिस इंडिया’ के ताज को हासिल करने और मॉडलिंग की दुनिया में छा जाने के  लिए बेताब हिमाचल की बेटियां बद्दी में  ‘कैंपस प्रिंसेस’ के ऑडिशन में हिस्सा लेकर अपनी किस्मत आजमा सकती हैं। दरअसल 18 जुलाई को महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी में ‘कैंपस प्रिंसेस’ प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन लिया जाएगा। अगर प्रतिभाशाली युवतियां ‘कैंपस प्रिंसेस’ के ऑडिशन की पहली सीढ़ी पार करने में सफल हो जाती हैं, तो युवतियों के लिए जहां राष्ट्रीय स्तर पर कैंपस प्रिंसेस, मिस दीवा, मिस इंडिया जैसे कंटेस्ट में भाग लेने का मौका मिलेगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘मिस यूनिवर्स’ में हिस्सा लेने के रास्ते भी खुलेंगे। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने हिमाचली प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने के बाद अब ‘कैंपस प्रिंसेस’ की खोज का सिलसिला शुरू किया है, इसी कड़ी में ‘दिव्य हिमाचल’ ‘कैंपस प्रिंसेस’ की खोज 18 जुलाई को महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी में होगी। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल एवं मिस दीवा-2016 की सेकेंड रनर-अप अराधना बुरागोहेन विशेष तौर पर शिरकत करेंगी। वहीं अटल शिक्षा कुंज स्थित महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी के वाइस चांसलर आरके गुप्ता व प्रोजक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप का प्रदेश की प्रतिभाओं को फैशन जगत तक पहुंचाने के लिए यह एक बेहतरीन प्रयास है।

17 से 27 साल के बीच हो उम्र

‘कैंपस प्रिंसेस’ के ऑडिशन में 17 से 27 आयु वर्ग की युवतियां भाग ले सकती हैं। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी मुंबई में आयोजित होने वाले मेन इंवेट में हिस्सा लेंगे। चुनी गई युवतियों को मुंबई स्थित ‘मिस इंडिया’ ग्रुमिंग स्कूल में एक माह की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्हें कैंपस प्रिंसेस, मिस दीवा, मिस इंडिया सरीखे कंपीटीशन के लिए तैयार किया जाएगा। 18 जुलाई को आयोजित एक सेमिनार में ‘मिस इंडिया’ ग्रूमिंग स्कूल के एक्सपर्ट बेनेट नैथेन कैटवॉक, फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए युवतियों को टिप्स देंगे। मिस दीवा-2016 की सेकेंड रनर-अप अराधना बुरागोहेन और हैड कैंपस प्रिंसेस बैनेट नेथन जज की भूमिका निभाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App