कॉल लैटर नहीं मिला… तो भी आएं

मंडी —  प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सी एंड वी शिक्षकों के साक्षात्कार के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जिन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर प्राप्त नहीं हुए हैं, तो अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी जिला मंडी के कार्यालय में काउंसिलिंग के लिए अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्रों की मूल व सत्यापित प्रति सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें । बता दें कि जिला मंडी में शास्त्री व भाषा अध्यापकों के 57 पद भरे जा रहे हैं। इनमें भाषा अध्यापकों के 31 व शास्त्री के 26 पद भरे जाने हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। भाषा अध्यापकों की काउंसिलिंग 21 जुलाई व शास्त्री अध्यापकों की काउंसिलिंग 22 जुलाई को उपनिदेशक प्रारंभिक के कार्यालय में आयोजित की जा रही है ।

एलटी के लिए बुलाए ये बैच

भाषा अध्यापकों की काउंसिलिंग में सामान्य श्रेणी के वर्ष 1999 तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा  सामान्य बीपीएल 2003 तक, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित अनारक्षित वर्ष 2017 तक, अनुसूचित जाति वर्ग के वर्ष 2004 तक ,अनुसूचित जाति बीपीएल 2006, अनुसूचित जनजाति बीपीएल 2008, अन्य पिछड़ा वर्ग 2005 तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल वर्ष 2006 तक के बैच के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे।

शास्त्री के लिए ये-ये आमंत्रित

शास्त्री अध्यापकों की काउंसिलिंग  में सामान्य श्रेणी के वर्ष 2006 तक के बैच, सामान्य बीपीएल 2006, अनुसूचित जाति 2008, अनुसूचित जाति बीपीएल 2008, अनुसूचित जनजाति 2009, अन्य पिछड़ा वर्ग 2009, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल 2011 तक तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित अनारक्षित 2017 तक के बैच के आमंत्रित किए  गए हैं ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !