‘खातून’ के लिए मुंडवाया सिर

बालीवुड में वैसे तो देश भक्ति फिल्मों की कोई कमी नहीं है, लेकिन राम रमेश शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘खातून’ देश प्रेम के साथ एक बहादुर सैनिक की प्रेम कहानी से भी रू-ब-रू कराएगी। वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में सहायक भूमिका निभाने वाले अभिनेता संतोष शुक्ला बतौर मुख्य अभिनेता अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रेवती छेत्री बालीवुड में कदम रख रही हैं। ‘खातून’ के निर्माता अनीता अग्रवाल और उत्कर्ष अग्रवाल के मुताबिक फिल्म में संतोष शुक्ला और रेवती के किरदारों के प्यार की कहानी है। यह उस दौर की कहानी है जब तवांग ( अरुणाचल प्रदेश) चीन के कब्जे में था। सेना के जवान का किरदार निभा रहे संतोष शुक्ला ने अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए सिर भी मुंडवा लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !