खाने का बिल न देने पर इंस्पेक्टर की शिकायत

मैहतपुर —  आबकारी व कराधान विभाग के एक निरीक्षक के खिलाफ मैहतपुर के एक व्यवसायी ने विभाग के सहायक आबकारी व कराधान कमिश्नर को एक शिकायत की है। इसमें व्यवसायी ने इंस्पेक्टर पर उसके होटल में आकर अपने पद की धौंस जमाकर अपने खाने-पीने के समान का बिल अदा नहीं किया और उन्होंने वहां बैठे ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा एक अन्य व्यवसायी ने भी इस इंस्पेक्टर की धौंस भरी कारगुजारी करने व अभद्र तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में माहौल गरमाने पर पुलिस व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मौके पर आकर मामले को शांत किया था। आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर उज्ज्वल सिंह राणा ने बताया कि इस संदर्भ में एक शिकायत पत्र आया है, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं और संबंधित निरीक्षक को मैहतपुर बीट से स्थानांतरित कर दिया गया है। सहायक आबाकारी एवं कराधान आयुक्त यूएस राणा ने कहा है कि ईटीओ अंब को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, ईटीआई को अस्थायी तौर पर ऊना कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !