खेतों में बिछ गई मक्की

घुमारवीं —  बिलासपुर में रविवार रात को बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत खेतों में बिछा दी। तेज हवाओं ने खेतों में लहलहा रही मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक जिला में रविवार रात को बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं। इन हवाओं से खेतों में लहलहा रही मक्की की फसल टूट कर खेतों में गिर गई है। इससे जिला भर के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बिलासपुर के कई स्थानों पर मक्की की फसल गिर गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर विभागीय अधिकारियों को भी नुकसान का अनुमान नहीं है, लेकिन कृषि विभाग ने इसकी रिपोर्ट फील्ड से अधिकारियों से मंगवाई है। विदित रहे कि बिलासपुर के किसानों की मक्की मुख्य फसल है। जिला भर में लगभग 27,832 हेक्टेयर भूमि पर किसान मक्की की बिजाई करते हैं। जिला में कई किसान खेतीबाड़ी पर ही निर्भर रहते हैं। रविवार रात को जिला भर में हुई बारिश के साथ चली हवाओं से जिला के काफी क्षेत्रों में मक्की की फसल टूटकर खेतों में बिछ गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों प्रेम लाल, रतन लाल, बिशन, देशराज, राम, सुरेंद्र, बलवंत राम व कुलदीप सहित अन्य ने सरकार, विभाग व प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !