गुरु-शिष्यों की हर रिपोर्ट ऑनलाइन

एनसीटीई ने जारी किए निर्देश, बीएड कालेजों पर रहेगा सीधा नियंत्रण

धर्मशाला – अब नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) का बीएड कालेजों के शिक्षकों व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु अध्यापकों पर सीधा नियंत्रण रहेगा। बीएड कालेजों में शिक्षण कार्य की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने के निर्देश एनसीटीई ने जारी कर दिए हैं। इसके चलते अब इसी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश भर के कालेजों में नई व्यवस्था लागू होगी। देश भर में  नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन ने अपने नियमों और कार्यों में बड़ा फेरबदल किए जाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके तहत अब देश भर सहित प्रदेश में टीचर एजुकेशन का पुराना ढर्रा पूरी तरह से परिवर्तन हो जाएगा। अब शिक्षकों को डिजिटल इंडिया की तर्ज पर अत्याधुनिक शिक्षक बनाने पर जोर दिया जाएगा। एनसीटीई द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयार की गई योजना के तहत बीएड कालेज के प्राध्यापकों को ऑनलाइन ही अपनी रिपोर्ट बनाकर सबमिट करनी होगी। इतना ही नहीं, अब बीएड कालेजों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु अध्यापकों को भी अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। इसके लिए प्राध्यापकों और छात्रों का पूरा ब्यौरा नाम, पता, आधार कार्ड नंबर सहित ऑनलाइन ही अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद प्राध्यापकों और प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन ही रिपोर्टिंग करनी होगी। इसमें प्राध्यापकों और प्रशिक्षु शिक्षकों को अध्ययन करने और स्कूली छात्रों को अध्ययन करवाने पर आने वाली समस्याओं को लेकर भी रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके अलावा स्कूलों में पढ़ाने के पुराने ढर्रे को बदलने पर भी कार्य किया जाएगा। नए प्रशिक्षु अध्यापकों को आधुनिक तरीके से एजुकेशन उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इसमें स्मार्ट क्लास रूप, प्रोजेक्टर, ऑनलाइन स्टडी सहित अन्य तरीकों से भी शिक्षा को अपडेट किया जाएगा। देश में छात्रों को शिक्षित करने का कार्य करने वालों को ही सबसे पहले एनसीटीई प्रशिक्षित कर तैयार करने में जुटी हुई है। एनसीटीई ने अपनी वेबसाइट से ऑनलाइन ही देश भर के चार जोन के शिक्षक शिक्षण महाविद्यालयों को सूचित कर दिया है। इसके बाद अब बीएड कालेज के प्राध्यापक भी नए सिस्टम को लेकर सकते में आ गए हैं। प्राध्यापकों को भी अब अत्याधुनिक तरीके से अपनी रिपोर्टिंग और शिक्षण के कार्य में विकास करना होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !