गैराज में घुसा पानी लाखों का नुकसान

ऊना —  ऊना मुख्यालय के शर्मा गैराज में बरसाती पानी घुसने से लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र ऊना के दलबल ने मौके पर पहुंचकर दुकानों के भीतर घुसे पानी को पंप से बाहर निकाला। बरसाती पानी से पीडि़त ने लाखों का नुकसान बताया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हुई बारिश से ऊना-झलेड़ा मार्ग पर स्थित शर्मा गैरज में सड़क से अनियंत्रित हुआ पानी गैराज सहित तीन दुकानों में जा घुसा। इन दुकानों में शर्मा गैराज में नूमेटिक गन, ड्रिल मशीनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन व स्पेयर पार्ट्स आदि का नुकसान हुआ है। पीडि़त ने बताया कि बरसाती पानी से उसका करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पंप से दुकानों के अंदर घुसे पानी को बाहर निकाला और गैराज की अन्य दुकानों को पानी से सुरक्षित बचा लिया। अग्निशमन केंद्र ऊना के प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि शर्मा गैराज में बरसाती पानी घुस गया था जिसे पंप द्वारा बाहर निकालकर दुकानों को सुरक्षित कर दिया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !