चिंतपूर्णी में मिली युवक की लाश

चिंतपूर्णी- चिंतपूर्णी मंदिर के मल्टीकांप्लेक्स पार्किंग में 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौका पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल को भेज दिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत भवन से गिरने से हुई है। मृतक की जेब से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है। ग्राम पंचायत गंगोट के प्रधान राकेश समनोल ने रविवार सुबह थाना देहरा पुलिस को मल्टीकांप्लेक्स में युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौका पर पहुंच युवक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस प्रभारी प्यारे लाल ने बताया कि मृतक युवक की आयु 35 वर्ष के करीब लग रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल को भेज दिया है, जहां पर उसे 72 घंटे शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !