जनवादी महिला समिति ने किया प्रदर्शन

By: Jul 11th, 2017 7:26 pm

newsशिमला – कोटखाई क्षेत्र की महासू पंचायत में दसवीं कक्षा की छात्रा की दुराचार व निर्मम हत्या के विरोध में जनवादी महिला समिति ने मंगलवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला समिति ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान ने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध हिमाचल में पहली बार हुआ है, जिससे शिमला ही नहीं बल्कि पूरा हिमाचल शर्मसार हुआ है। प्रदेश में अगर महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो आने वाले समय में ये अपराध मासूस बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ेंगे। धरने प्रदर्शन के माध्यम से महिला समिति ने मांग उठाई है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनको सख्त सजा दी जाए और इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में दिया जाए अगर दोषियों को पकड़ा नहीं गया तो महिला समिति फिर से उग्र आंदोलन करेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App