जलजनित रोगों ने जकड़ा हमीरपुर

हमीरपुर  —  बरसात के चलते लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे है। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीज फीवर के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। रविवार को अस्पताल की केजुअल्टी में फीवर से पीड़ीत 18 नए मरीज ईलाज के लिए आए है। इन दिनों हमीरपुर अस्पताल में स्क्रब टायफस, स्वाइन फलू व मलेरिया जैसे रोगों ने पांव पसार रखे है। इसके चलते बुखार से पीड़ीत हर मरीज की प्राथमिक स्तर पर जांच की जा रही है। अमूमन अस्पताल में रोजाना सौ से ढ़ेड सौ मरीज चैकपअ करवाने पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों तापमान में लगातर उतार चढ़ाव के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से जिला में सर्दी ,जुखाम, बुखार व उल्टियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में उलटी ,दस्त, बुखार के रोजाना 50 नए मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। अस्पताल में डाक्टरों को सिर उठाने की फु र्सत तक नहीं मिल रही है। मरीजों की भारी भीड़ होने पर इमरजेंसी में इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे है। संक्रामक बीमारियां शिशुओं पर हावी होने व वातावरण में घुल चुके वायरस से बच्चे भी फीवर की चपेट में आ रहे है। क्षेत्रीय अस्पताल की एमएस हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने स्थिती को देखते हुए वायरल से पीडि़त हर मरीज की प्राथमिक स्तर पर जांच करने को कहा है। उन्होंने लोगों को संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने को भी कहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !