जवाली में कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बतरा को नमन

जवाली —  कारगिल युद्ध में देश की सेवा खातिर शहीद हुए पालमपुर के सपूत कैप्टन विक्रम बतरा का शहीदी दिवस जवाली में मनाया गया। कैप्टन विक्रम बतरा के शहीदी दिवस पर जवाली के युवाओं ने शिवसेना हिंद के अध्यक्ष शिंपू जरियाल के नेतृत्व में कैहरियां में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के चित्र समक्ष कैंडल जलाए व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिंपू जरियाल ने कहा कि कैप्टन विक्रम बतरा का जन्म पांच सितंबर, 1974 को हुआ तथा सात जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हो गए। शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के उदघोष ‘यह दिल मांगे मोर’ को आज भी गर्व से लिया जाता है। शुक्रवार को कैप्टन विक्रम बतरा का 18वां शहीदी दिवस कैहरियां में मनाया गया। युवाओं ने शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तथा कहा कि शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। इस मौके पर कैप्टन पाल सिंह, केके सिंह, रिंकू, पुनीत, आशू, हैप्पी, विजय, लब्बू, अंकुश, सन्नी अत्री, सन्नी व कमल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !