जातरू मेले का किया शुभारंभ

भावानगर – किन्नौर जिला के लोगों ने विरासत में मिली संस्कृति को आज के दौर में भी संजोए रखा है। मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन धरोहर हैं। इन्हें बचाए रखने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना बेहद जरूरी है। यह शब्द मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को भावानगर में खंड स्तरीय तीन दिवसीय जातरू मेले का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसकी जानकारी ली। सीएम ने जातरू मेले का उच्चारण समझाते हुए जातरू मेले का नाम भावा जातरू रखने का सुझाव भी दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !