जिला परिषद सदस्यों ने किया वाकऑट

By: Jul 28th, 2017 5:47 pm

LOGO2शिमला – कोटखाई में छात्रा दुष्कर्म और हत्या मामले की गूंज शुक्रवार को शिमला के बचत भवन में आयोजित जिला परिषद की बैठक में भी सुनाई दी। इतना ही नहीं इसी मामले को लेकर जिला परिषद के भाजपा समर्थित आठ सदस्यों ने बैठक से वाकऑउट कर दिया। पुलिस कार्रवाई को लेकर कई सदस्यों की ओर से सवाल उठाए गए। मामला तब ज्यादा उलझ गया जब रामपुर डीएसपी द्वारा जिला परिषद रेखा शर्मा के साथ एक साल पूर्व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कोई कार्रवाई न करने का मामला जिप सदस्य दलीप कायथ की ओर से उठाया गया। इस मामले पर विभाग की ओर से दिए गए जवाब से रेखा शर्मा संतुष्ट नहीं हुई। इस पर महिला सदस्य भड़क गई। जिप सदस्य नीलम सरैक ने कहा कि न तो पुलिस विभाग और न ही जिला प्रशासन महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर है। इसके साथ ही भाजपा सदस्यों ने यह भी कहा कि अगर कोटखाई प्रकरण में जिला प्रशासन के अधिकारी पीडि़ता के घर जाते तो मामला इतना गंभीर न होता। इसके बाद जिला परिषद की अध्यक्ष धर्मिला हरनोट ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखे और बैठक में न तो विधायकों मंत्रियों और न ही बड़े अधिकारियों के खिलाफ कोई टिप्पणी न की जाए। इस पर सदस्यों ने कहा कि अगर जिला परिषद की बैठक में सदस्य अपनी बात नहीं रख सकते, तो वह कहां जाकर अपनी बात कहेंगे। इसी मामले पर नाराज सदस्यों ने बैठक से वॉकआउट कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App