टायलट में कुर्सी… सीटों पर फाइलें

सुंदरनगर —  हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर नेशनल हाई-वे पर स्थित बस अड्डा के सुलभ सामुदायिक शौचालय को आरएम ने बाबुओं का कार्यालय बना डाला है। आरएम आफिस के बाबू सुलभ शौचालय में निगम के कामकाज की व्यवस्था को निपटाते हुए रोजाना देखे जा सकते हैं। आरएम आफिस का कागजी कामकाज सुलभ शौचालय से ही बाबू निपटाने को विवश हैं। सुलभ शौचालय की सीटों को फाइलों का रैक बनाया गया, जबकि बाबू भीतर कुर्सी लगाकर रोजाना के कामकाज निपटा रहे हैं। यहां पर खास बात यह भी सामने आई है कि आरएम आफिस की आड़ में यहां बस अड्डा प्रबंधन का परिसर घेर लिया है, जबकि यहां पर मात्र बस अड्डा प्रबंधन का ही अधिकार था और आरएम आफिस मिनी सचिवालय में चलाया जाता था। वहां से बस अड्डा प्रबंधन के साथ अटैच किए जाने की सूरत में स्टाफ के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं दिखी और अफसरशाही ने अपने ही इंतजाम कर दिए, लेकिन स्टाफ को सुलभ शौचालय में काम करने के लिए मजबूर करके रख दिया है। यहां पर गौर करने की बात यह भी है कि बस अड्डा के साथ प्रबंधन ने जहां एक ओर विशाल ढांचा वर्कशाप का बिना किसी तकनीक के खड़ा कर दिया है, अगर वहां पर इंजीनियरों की सलाह ली जाती तो वर्कशाप पर आरएम आफिस बड़े ही सहजता से क्रियान्वित किया जा सकता था, लेकिन इस ओर किसी ने भी  ध्यान केंद्रित नहीं किया है और बिना तकनीकी सलाह के वर्कशाप स्थापित कर डाली, जिसके विपरी आरएम आफिस के बाबू सुलभ शौचालय में कामकाज निपटा रहे हैं और आम जनता शौचालय के अभाव में खुले में शौच करने को विवश है। उधर आरएम उत्तम चंद का कहना है कि प्रबंधन को स्टाफ के लिए पर्याप्त जगह मुहैया करवाने का आग्रह किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !