टीवी चैनल को नोटिस जारी

By: Jul 23rd, 2017 12:01 am

कुल्लू के एक आपरेटर को सात दिन में बंद करने के निर्देश

कुल्लू— देवभूमि कुल्लू में चल रहे अवैध टीवी चैनलों पर अब भारत सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कुल्लू में अधिकतर लोकल चैनल फर्जी तौर पर चल रहे हैं। इसकी सूचना भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास पहुंची है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी कर कुल्लू के एक गैर कानूनी तरीके से चल रहे टीवी चैनल को सात दिनों के भीतर अपने चैनल समेटने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की नजरों में एक-दो ही चैनल अभी हत्थे चढ़े हैं। लेकिन कुल्लू में अधिकतर लोकल टीवी चैनल अवैध चल रहे हैं, जो समाचारों का प्रसारण भी कर रहे हैं व अपने कार्यक्रम चलाकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। बता दें कि कोई भी चैनल चलाने से पहले केंद्र व राज्य सरकार की अनुमति लेना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कुल्लू में अधिकतर चैनलों ने इन औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिला प्रशासन कुल्लू को इस चैनल को बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन कुल्लू ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आए नोटिस तुरंत गैर कानूनी तरीके से चल रहे टीवी चैनल के आपरेटर  को दिया है। नोटिस में सात दिन में ताम-झाम को बंद करने की नोटिस में मोहलत दे दी है। यदि सात दिनों में चैनल के स्टूडियो को बंद नहीं किया गया तो प्रशासन  सारे सामान को जब्त कर लेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App