डीएवी मंडी के अंशुल को बेस्ट कैडेट का खिताब

मंडी —  डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल मंडी के एनसीसी कैडेट अंशुल को राज्य स्तरीय शिविर में बेस्ट कैडेट का खिताब मिला है। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रबंधन और बच्चों में खुशी का माहौल है। स्कूल के एनसीसी अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि बिलासपुर जिला के शाहतलाई में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के तीन कालेजों व 15 स्कूलों से 488 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में डीएवी स्कूल के 26 कैडेट्स लड़के और तीन कैडेट्स  लड़कियों ने भाग लिया। इस दौरान  स्कूल ने समूहगान में प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा अंशुल को बेस्ट कैडेट का खिताब मिला है। कार्यक्रम का आयोजन कैंप कमांडर कर्नल पीयूष  अग्रवाल की अगवाई में किया गया। बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने बधाई दी है।

आस्था ने पास की जेएनवी की परीक्षा

नेरचौक— अभिलाषी ग्रुप के चैल पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था शर्मा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। नवोदय विद्यालय के लिए आस्था का चयन नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ है। अभिलाषी गु्रप के चेयरमैन डा. आरके अभिलाषी, एमडी डा. ललित अभिलाषी और स्कूल के प्रिंसीपल जीवन लाल टंडियाल ने आस्था और उसके टीचरों तथा अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !