डीडीयू में लगेंगी चार बायोमीट्रिक

शिमला  – डीडीयू अस्पताल में स्टाफ की हाजरी अब बायोमीट्रिक में लगेगी। पहले चरण में चार मशीने लगाई जाएंगी। इसमें से दो सीएमओ ऑफिस और दो एमएस ऑफिस में लगाई जाएंगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने जगह भी तय कर दी है और विभाग को भी मांग भेज दी है। अभी तक डीडीयू में एक भी बायोमीट्रिक मशीन नहीं है और हाजरी रजिस्टर में ही लगाई जाती है। बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का मुख्य मकसद अस्पतालों में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की समय पर हाजरी सुनिश्चित करना है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !