ढालपुर स्कूल की पीईटी सस्पेंड

By: Jul 12th, 2017 12:01 am

फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र से हथियाई थी नौकरी, उपनिदेशक की कार्रवाई

कुल्लू  – जाली प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने वाली एक शिक्षिका को डिप्टी डायरेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। ढालपुर स्कूल में पीईटी पर तैनात शिक्षिका ने ओबीसी का जाली प्रमाण पत्र देकर नौकरी  हासिल की थी। वहीं, शिक्षिका के खिलाफ विभाग ने कानूनी कार्रवाई  करना भी शुरू कर दी है। अब शिक्षिका के खिलाफ  धारा 420 के तहत मुकदमा भी चलेगा।  गौरतलब है कि उक्त शिक्षिका ने ओबीसी का जाली प्रमाण पत्र देकर नौकरी पाई थी, जिसके आधार पर ओबीसी  का आरक्षित पद हासिल किया था।  पिछले कुछ समय से शिक्षा विभाग ने इसकी छानबीन शुरू की थी, जिसमें ओबीसी के जाली प्रमाण पत्र होने का खुलासा हुआ था। ऐसे में शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू ने निदेशालय को इसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए भेजी थी। शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंटरी कुलवंत सिंह पठानिया ने 11 जुलाई को ढालपुर स्कूल में पीईटी पर कार्यरत शिक्षिका रेखा देवी के खिलाफ  त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सेवाओं से बर्खास्त कर दिया है। मामले में अगले आदेश आने तक शिक्षिका  को राजकीय वरिष्ठ कन्या पाठशाला सुल्तानपुर में हाजिर कर दिया है।

उपनिदेशक पर जड़े थे प्रताड़ना के आरोप

उक्त शिक्षिका ने ही शिक्षा उप निदेशक पर प्रताड़ना का आरोप जड़ दिया था और पुलिस ने शिक्षा उप निदेशक के खिलाफ शिक्षिका की शिकायत पर उपनिदेशक के  खिलाफ  आईपीसी की धारा 354, 354डीए 506 और 294 के तहत मामला दर्ज करवाया था और उपनिदेशक को अग्रिम जमानत भी लेनी पड़ी है। हालांकि शिक्षा उपनिदेशक पर लगे प्रताड़ना के आरोपों को लेकर दर्ज हुए मामले में उपनिदेशक गिरफ्तार होते हैं या नहीं यह 15 जुलाई को पता चलेगा, क्योंकि न्यायालय से उपनिदेशक को 15 जुलाई तक की अग्रिम जमानत मिली है। हालांकि चर्चा यह भी है कि शिक्षिका का ओबीसी का जाली प्रमाण-पत्र पकड़े जाने के बाद डिप्टी डायरेक्टर को जानबूझ कर फंसाने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल, शिक्षा उपनिदेशक भी पूरी कानूनी कार्रवाई के तहत ही कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App