तीन दिन प्यासा रहेगा धीरा का चंगर क्षेत्र

परौर-खड़ौठ में पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से गहराया पानी का संकट, मरम्मत में जुटा विभाग

धीरा – सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमंडल धीरा के अंतर्गत धीरा  सहित अधिकांश चंगर क्षेत्र में तीन दिन पानी की सप्लाई नहीं आएगी। बरसात के चलते परौर के रिया में परौर-खड़ौठ पेयजल योजना का मुख्य स्रोत क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही झरेट-रझूं उठाऊ पेयजल योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों में भी  पानी की सप्लाई  ठन रहेगी।  झरेट-रझूं उठाऊ पेयजल योजना को भी इसी मुख्य स्रोत के माध्यम से पानी की सप्लाई जाती है।  आईपीएच विभाग ने रिया में क्षतिग्रस्त मुख्य स्रोत को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी है। अगर मौसम ठीक रहा तो समस्या का तीन दिन में समाधान हो जाएगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल धीरा के अतिरिक्त सहायक अभियंता अमित सूद  ने बताया कि परौर-खड़ौठ पेयजल योजना के मुख्य स्रोत के क्षतिग्रस्त होने से तीन दिन पानी की सप्लाई ठप रहेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !