द्रंग को मिला सब-जज कोर्ट

By: Jul 20th, 2017 12:20 am

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ऐलान, सड़कों को पांच करोड़ सहित बड़ी घोषणाओं की सौगात

newsपद्धर— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी के द्रंग विस के लिए पद्धर में सब-जज कोर्ट खोलने का ऐलान किया है। पद्धर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने द्रंग विस की सड़कों के लिए पांच करोड़ की विशेष ग्रांट का भी ऐलान करने की घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की मांगों को पूरा करते हुए उन्होंने इलाका बदार में आईटीआई खोलने, द्रंग के मासड़ में पशु औषधालय, पद्धर में सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय और औट में प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खोलने का ऐलान किया। साथ ही द्रंग के मिडल स्कूल बाबली, मठयाना और बिजनी ढलवान को हाई स्कूल, प्राथमिक पाठशाला बसेहड़ और बुलंग को माध्यमिक तथा डलाह पंचायत के रोपड़ा और नसलोह के धनोग में नए प्राइमरी स्कूल खोलने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इससे पहले पद्धर में उपरोजगार कार्यालय, डीएसपी उपमंडल कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भूमि विकास बैंक और राज्य सहकारी बैंक का उद्घाटन तथा संयुक्त कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सीपीएस मंशा राम, पूर्व विधायक पंडित शिवलाल, जिला परिषद चेयरमैन चंपा ठाकुर और ब्लॉक द्रंग कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम ठाकुर सहित आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App