नादौन में करंट से मां-बेटी की मौत

बाथरूम में टुल्लू पंप लगाते हुए आईं चपेट में, इलाज से पहले तोड़ा दम

नादौन  – उपमंडल नादौन के साथ लगते गांव सियोटी चिल्लियां में रविवार को हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में एक मां और उसकी पांच वर्षीय बेटी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। नादौन पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियोटी चिल्लियां गांव की रेखा (27) पत्नी मनोहर लाल अपनी बेटी पायल (5) के साथ बाथरूम में टुल्लू पंप लगा रही थी कि अचानक टुल्लू पंप में करंट आ गया। इसके चलते दोनों करंट की चपेट में आ गईं। घर में उस समय बच्चों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। रेखा के सात वर्षीय बेटे ने जब मां और बहन का तड़पते देखा तो उसने शोर मचाया। बच्चे का शोर सुनकर उनका पड़ोसी पूर्व बीडीसी सदस्य विजय शर्मा अपनी दुकान से तुरंत दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचा और सूखी लकड़ी से बिजली की तार को तोड़ा और उसके बाद मां और बेटी को करंट से छुड़ाया। तब तक रेखा का ससुर देशराज व अन्य ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठे हो चुके थे। परिजन रेखा व पायल को उठाकर तुरंत नादौन अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन दोनों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रेखा का पति दिल्ली में नौकरी करता है। वह अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई है। गांव में मां और बेटी की मौत से मातम फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही नादौन पुलिस मौके पर पहुंची। नादौन के पुलिस थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !