नालागढ़-बद्दी में सात लाख ठगे

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने पीडि़त से मोबाइल टावर लगाने और उसके बदल में हर महीने  लाखों रुपए देने का दावा करते हुए  पांच  लाख से ज्यादा भी ऐंठ लिए। जब लाखों रुपए जमा करवाने के बाद भी टावर नहीं लगा तो, पीडि़त को लुटने का एहसास हुआ और फिर उसने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हंसराज मरवाह पुत्र मस्तराम निवासी गांव रिया तहसील नालागढ़ ने जोघों पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने पहली सिंतबर 2015 को एक समाचार पत्र में मोबाइल टावर लगाने का विज्ञापन पढ़ा था, जिसमें कहा गया कि मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने वाले जमीन मालिक को नौ लाख रुपए एडवांस सहित एक लाख रुपए मासिक दिए जाएंगे। लुभावने विज्ञापन के झांसे में फंस कर ठगी का शिकार बने शिकायतकर्ता  हंसराज ने बताया कि विज्ञापन में आनंद शर्मा एमडी वोडाफोन टावर कंपनी, आनंद शुक्ला जीएम, प्रकाश मेहरा कर्मचारी, अंकित शर्मा इंजीनियर, अरुण शुक्ला, राजवीर सिंह गिल पुत्र बलदेव सिह अरयाल कलां फरीदकोट पंजाब से संपर्क किया और सभी प्रतिवादीगणों के कहे अनुसार बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ोदा की फरीदकोट शाखा में पांच लाख 12 हजार 700 रुपए जमा करवा दिए। लेकिन उसके बाद सभी ने संपर्क करना बंद कर दिया, जिस पर शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि इन लोगों ने उसके साथ जालसाजी कर धोखा देकर पैसे हड़प लिए हैं। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस थाना जोघों में दर्ज करवाई। डीएसपी नालागढ़ डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने हंसराज मरवाह की शिकायत पर   धारा 420, 406, 464, 465, 468, 471, 473, 120(बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से किसी से भी अपना एटीएम नंबर साझा न करने का आह्वान किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !