नालागढ़ में बंटेंगे 4000 डस्टबिन

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ के तहत 4000 परिवारों को परिषद कूड़ेदान प्रदान करने जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बांटे जाने वाले प्रति परिवार दो डस्टबिन मुहैया करवाने से शहर अब कूड़े-कचरे से मुक्त होकर साफ-सुथरा व स्वच्छ बनेगा। परिषद द्वारा निःशुल्क दो डस्टबिन प्रति परिवार को प्रदान किए जा रहे हैं, जिसके तहत हरा डस्टबिन सूखे कूड़े के लिए और पीला डस्टबिन गीले कूड़े-कचरे के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। परिषद के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन इन कूड़ेदानों का कूड़ा एकत्रित करके ले जाएंगे, जिससे शहर में स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा। बीते दिनों परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक भी बनाया गया था। नालागढ़ शहर में परिषद के तहत नौ वार्ड आते हैं, जिसमें करीब 30 हजार की आबादी रहती है। वहीं, औद्योगिकरण की बयार के बाद काम की तलाश में आए कामगारों ने भी अपनी रिहायश के लिए किराए पर मकान ले रखे हैं। नगर परिषद द्वारा शहर के वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना चलाई हुई है और इन कूडे़दानों से भी सफाई कर्मचारी कूड़ा एकत्रित करके ले जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह कूड़ेदान जल्द ही परिवारों को बांटे जाएंगे। नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए परिषद निःशुल्क डस्टबिन बांटेगी। परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत डस्टबिन मंगवा लिए गए हैं और शहर के 4000 परिवारों को यह डस्टबिन मुहैया होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !