नाले में छोड़ा कारखाने का केमिकल

By: Jul 12th, 2017 12:07 am

newsबीबएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश की आड़ में बेलगाम उद्योग प्रदूषित पानी नदी नालों में बहाने से नहीं चूक रहे। बीते रोज भी बारिश की आड़ में बद्दी के भुड्ड स्थित एक उद्योग ने बारिश के दौरान उद्योग से प्रदूषित पानी खुले में छोड़ दिया, हालात यह रहे कि उद्योग से निकला प्रदूषित लाल रंग का केमिकल युक्त पानी बहता हुआ सड़क पर फैल गया। स्थानीय जागरूक बाशिंदों ने तुरंत इसकी इत्लाह राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बददी स्थित अधिकारियों को दी, जिन्होने तुरंत घटना स्थल का रूख किया और करीब चार उद्योगों से पानी के सैंपल लेकर छानबीन शुरू कर दी है। यहां उल्लेयनीय है कि बीबीएन में बारिश की आड़ में नदी नालों में उद्योगों का प्रदूषित पानी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते कुछ महीनों में आधे दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चूके हैं जिसमें उद्यमियों ने प्रदूषण नियंत्रण के तमाम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नही किया।दरअसल बीबीएन में कई ऐसे उद्योग है जो प्रदूषित पानी को ट्रीट करने और सीईटीपी को देने के खर्च से बचने के लिए आजकल बारिश की ताक में रहते हैं ताकि बारिश की आड़ में अनट्रीटेड पानी नदी नालों में बहा दिया जाए।  बद्दी के भुड्ड में सामने आए इस मामले को लेकर मलपुर पंचायत के प्रधान पी आर चौधरी, उपप्रधान गुरदास चंदेल, डा. धर्मपाल, सोनू सैणी, प्रदीप सैणी, गुरनाम सिंह, बालक राम, श्याम लाल, बालकृष्ण, सोमनाथ बीडीसी, जीतराम सैणी, प्रवीण कुमार शर्मा, नरेश कुमार, दर्शन कुमार, पाल चंद, बलदेव राज, वीना शर्मा, सुमन शर्मा, कांता शर्मा, राजेंद्र सैणी व अन्य लोगों का कहना है कि कई उद्योगपति बारिश के इंतजार में ही रहते है ताकि नदी नालों में जलस्तर और बहाब तेज होते ही उद्योग का प्रदूषित पानी ठिकाने लगाया जा सके। उधर इस बाबत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशाषी अभियंता बृज भूषण ने बताया कि उनके पास इस मामले में ग्रामीणों की ओर से शिकायत आई थी। जिसके बाद बोर्ड की टीम ने चार कंपनियों का औचक निरिक्षण किया और पानी के सैंपल जांच के लिए कब्जे में लिए है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद नोटिस जारी करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दवा उद्योग से भी भरे पानी के सैंपल

नालागढ़ के गोलजमाला स्थित दवा उद्योग द्वारा प्रदूषित पानी खुले में बहाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बददी की टीम ने उद्योग का औचक निरिक्षण किया और पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। ग्रामीणों ने इस उद्योग द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायत एसडीएम से की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App