नासा से लौटी बेटी का भुंतर में वेलकम

कुल्लू —  अकसर देखने को मिलता है कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है तो परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे चंद मिनट के लिए ही सही मायूस जरूर होते हैं। मगर, जब बेटी बड़ी होकर परिवार का नाम रोशन करे तो  सभी बेटी होने पर गर्व करते हैं। हाल ही में अमरीका की सपेस एजेंसी नासा में वेदर बलून तैयार कर कुल्लू की बेटी भुवनेश्वर देवी ठाकुर ने देशभर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। कुल्लू की बेटी भुवनेश्वरी का कुल्लू पहुंचने पर भुंतर एयरपोर्ट में उनकी माता रेणुका डोगरा ने जोरदार स्वागत किया। मां जब बेटी के स्वागत के लिए भुंतर एयरपोर्ट पहुंची तो उसकी आंखें नम हो उठीं। बेटी ने जिस तरह परिवार का नाम रोशन किया है, उससे उनकी मां बेहद खुश है। ऐसे में भुवनेश्वरी देवी का स्वागत यहां स्थानीय संस्थाओं की ओर से किया जाएगा।  झांसी समूह के सदस्यों ने भी भुवनेश्वरी को भी सम्मानित करने का फैसला लिया है। वहीं, बेटी के इस गौरव कार्य को देखते हुए मां रेणुका  डोगरा ने भी अपने बेटी के सम्मान के लिए 12 जुलाई को कार्यक्रम रखा है, ताकि वह समाज के लोगों को बेटी अनमोल है का संदेश दे सके और लोग बेटी होने पर दुख नहीं उसे भी बेटा समझते हुए सभी के साथ खुशियां बांट सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !