नूरपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग की दबिश

By: Jul 13th, 2017 4:59 pm

LOGO2जसूर-  गुुरुवार को खद्यापूर्ति विभाग नूरपुर निरीक्षक अजय कौड़ल की अध्यक्षता में जसूर सब्जी मंडी में अपनी टीम के साथ दबिश दी गई। इस दौरान खद्यापूर्ति सब्जी मंडी में प्रत्येक दुकान पर जाकर निरीक्षण किया गया और सभी सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी। अजय कौड़ल ने कहा कि काफी दिनों से विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि जसूर की सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता सरेआम पोलिथीन का इस्तेमाल कर रहे है और कानून की परवाह न करते हुए कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आज प्रात: सब्जी विके्रताओं की दुकानों के वाहर पालिथीन में सब्जियां रखी गई थी। जो कि बड़े-बड़े पोलिथीन के बैग में रखी गई थी। जब सब्जी विक्रेताओं के प्रधान से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने खद्यापूर्ति विभाग नूरपुर से आई हुई टीम को आश्वासन दिया कि अगली बार सब्जी विक्रेताओं के पास किसी भी तरह का पोलिथीन नहीं मिलेगा। अगर किसी भी सब्जी विक्रेताओं के पास आगे से पोलिथीन पाया जाता है तो नूरपुर प्रशासन किसी सब्जी विक्रेताओं पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है। इस अवसर पर खद्यापूर्ति विभाग नूरपुर से अजय कौड़ल, मनोज कुमार, रवि कुमार, पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App