नूरपुर में रोपे जाएंगे तीन लाख पौधे

नूरपुर —  इस बार वन मंडल नूरपुर के तहत जंगलों को हरा-भरा बनाने के लिए विभाग वन मंडल नूरपुर के अंतर्गत  क्षेत्र में लगभग 415 हेक्टेयर क्षेत्रफल में करीब तीन लाख पौधे लगाएगा। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगाए जाने वाले इन विभिन्न प्रजातियों के पौधों में 30 प्रतिशत फलदार पौधें होंगे, ताकि जंगली जानवरों को भी खाना मिल सके। विभागीय जानकारी के मुताबिक वन मंडल नूरपुर के तहत पांच वन रेंज नूरपुर, कोटला, जवाली, इंदौरा व रे के जंगलों में लगभग 415 हेक्टेयर जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। इसमें करीब तीन लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसमें वन रेंज नूरपुर में लगभग 80  हेक्टेयर, वन रेंज कोटला में लगभग 110 हेक्टेयर, वन रेंज जवाली में लगभग 90 हेक्टेयर, वन रेंज इंदौरा में  हेक्टेयर व वन रेंज रे में लगभग 40 हेक्टयर पर विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे। ये पौधे वनों का ग्रीन कवर बढ़ाने, लोगों की हरे चारे व ईंधन की जरूरत पूरी करने व वन्य जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे।

किस-किस प्रजाति के लगेंगे पौधे

वन मंडल नूरपुर के तहत पांच रेंजों में हरड़, बहेड़ा, आंवला, अर्जुन, शीशम, बड़-पीपल, जंगली आम, शहतूत, जामुन, खैर सहित चारे व औषधीय प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।

क्या कहते हैं डीएफओ नूरपुर

डीएफओ नूरपुर दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार वन मंडल नूरपुर के तहत पांच रेंजों में लगभग 415 हेक्टेयर क्षेत्रफल में करीब तीन लाख पौधे रोपे जाएंगे।  इस वक्त 13 नर्सियों में साढ़े सात लाख पौधे तैयार होंगे। उन्होंने लोगों से वनों के संरक्षण व पर्यावरण को बढ़ावा देने में सहयोग करने की अपील की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !