पंचकूला में देशसेवा को महिला जवान तैयार

By: Jul 30th, 2017 12:02 am

पंचकूला — भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के भानू जिला पंचकूला स्थित प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिणार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस परेड का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक प्रिया मनहास ने किया।   समारोह में मुख्यातिथि राजेश कु मार उप महानिरीक्षक थे। मुख्यातिथि के आयोजन में पहुंचने पर विजय कुमार देशवाल सेनानी ने स्वागत किया। प्रशिक्षणार्थियों के बैच में उत्तराखंड के दो, हिमाचल प्रदेश के तीन, उत्तर प्रदेश से दो, हरियाणा से दो, तमिलनाडू से एक तथा केरला से एक महिला प्रशिक्षणार्थी पास आउट हुई। मुख्यातिथि ने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली टे्रनरों को सम्मानित किया। इनमें से एनएनम नित्थयामोल वीआर बेस्ट इंडोर , एसएन आशा रानी बेस्ट आउटडोर तथा एलटी प्रिया मनहास को ओवर आल बेस्ट की ट्राफी से नवाजा गया। इस अवसर पर पास आउट होने वाली सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों के  माता-पिता उपस्थित थे। समारोह के अंत में विजय कुमार देशवाल सेनानी द्वारा माननीय मुख्यातिथि का समारोह में पधारने के  लिए धन्यवाद दिया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App